Tuesday , 21 March 2023

मोटे अनाज के खाद्य उत्पादों पर जीएसटी घटाने के आसार

नई दिल्ली New Delhi . जीएसटी पैनल मोटे अनाज (मिलेट्स) आधारित उत्पादों के वर्गीकरण की योजना बना रहा है, ताकि उन पर लागू कर की दरों का निर्धारण किया जा सके. सूत्रों के मुताबिक केंद्र और राज्यों के अधिकारियों का फिटमेंट पैनल ऐसे उत्पादों का वर्गीकरण करेगा, जिनमें मोटे अनाज का प्रमुखता से इस्तेमाल किया गया है. इन उत्पादों पर कर घटने के आसार हैं.

मोटे अनाज पर आधारित खाद्य उत्पाद फिलहाल जीएसटी के प्रावधानों के तहत शामिल नहीं हैं. ऐसे उत्पादों पर 18% कर लगता है. एक अधिकारी ने बताया कि पैनल इन उत्पादों में मोटे अनाज व अन्य तत्वों का अनुपात देखेगा. मई या जून में जीएसटी परिषद की बैठक में प्रस्तावित वर्गीकरण पेश किया जा सकता है. एक अन्य अधिकारी ने कहा, तैयार खाद्य वर्गीकरण की विभिन्न श्रेणियों में आते हैं. हमें देखना है कि मोटे अनाज पर आधारित खाद्य उत्पादों को कहां रखा जाए. उसी के मुताबिक कर की दरें तय होंगी.

बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह चाहती हैं कि भारत मिलेट्स का वैश्विक केंद्र बने. भारत मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है.

Check Also

इंस्टाग्राम रील बनाते 4 युवक तालाब में डूबे:3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, चारों शव निकाले

इंस्टाग्राम रील के लिए नहाने का वीडियो लाइव करवाते समय 4 युवकों की जोहड़ (तालाब) …