मधुबनी . मधुबनी में बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने किराना थोक व्यापारी के घर में घुसकर लाखों की लूट को अंजाम दिया है. बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी के बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. ये वारदात नेपाल बॉर्डर से सटे बासोपट्टी थाना इलाके के बासोपट्टी बाजार की है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यापारी संतोष मुरारका बासोपट्टी के सबसे बड़े किराना थोक व्यापारियों में से एक हैं.
संतोष मुरारका ने बताया कि बुधवार (Wednesday) रात को वो अपने दुकान पर ही थे. घर पर सिर्फ महिलाएं औऱ बच्चे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि उनके आवास पर चार हथियारबंद बदमाश पहुंचे और मेन गेट को खुलवाकर हथियार के दम पर परिजनों को अपने कब्जे में कर लिया. साथ ही अपराधियों ने दो छोटे बच्चों की हत्या (Murder) की धमकी देते हुए परिजनों से लॉकर की चाबी लेकर, लॉकर में रखे करीब 7 लाख नगद और कुछ सामान लिया और फरार हो गए. व्यापारी के घर डकैती की सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाने की पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और फरार बदमाशों की तलाश में जुटी. पुलिस (Police) का कहना है कि फिलहाल कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. स्थानीय बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद का कहना है कि इस मामले में उनकी एसडीपीओ जयनगर और एसपी मधुबनी से बात हुई है. जल्द ही फरार बदमाशों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया गया है.