आरपीएससी की ओर से दिसंबर में आयोजित वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पेपर लीक करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुख्य सरगना और पुलिस रिमांड पर चल रहे भूपेंद्र सारण से आठ लाख रुपए में सौदा कर पेपर को सॉल्व करवाने के आरोप में पुलिस ने जालोर जिले की हरियाली पटवार मंडल के पटवारी को गिरफ्तार किया है. उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन मार्च तक रिमांड पर रखने के आदेश दिए गए.
पुलिस ने मालवाड़ा चितलवाना निवासी गंगाराम खिलेरी विश्नोई पुत्र पूनमाराम हरियाली के पटवारी को गिरफ्तार किया. रिमांड पर चल रहे आरोपी भूपेंद्र से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गंगाराम ने 24 दिसंबर, 2022 को होने वाले सामान्य ज्ञान के पेपर से एक दिन पूर्व इसे सॉल्व करवाने के लिए उससे आठ लाख रुपए में सौदा किया. पेपर आने के बाद आरोपी गमाराम ने मामले में पूर्व में पकड़े गए आरोपी सुनील पुत्र रघुनाथाराम विश्नोई निवासी रताणियों की ढाणी, हरियाली को सॉल्व करने के लिए भेजा. साथ ही सोशल प्लेटफॉर्म पर बातचीत की थी. पुलिस टीम आरोपी गंगाराम से इस मामले को लेकर यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि सुनील के अलावा और कितने लोगों को यह पेपर भेजा.