
एसपी अमित कुमार के निर्देशन में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर हिस्ट्रीशीटर को अवैध लॉडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
छोटी सादड़ी थाना चौकी पर मुखबिर के जरिए फोन पर सूचना मिली की एक आदमी केसुंदा में लड़ाई झगड़ा कर रहा है. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना को पुख्ता करते हुए केसुंदा गांव पहुंचकर नंद लाल भील के घर के आगे मोटरसाइकिल पर सवार हिस्ट्रीशीटर दिनेश उर्फ दशरथ पिता मोतीलाल बावरी निवासी केसुंदा पुलिस थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ की तलाशी ली. तलाशी लेने पर दिनेश की पेंट की जेब से लॉडेड एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी दिनेश उर्फ दशरथ(35) को हिरासत में लेते हुए एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए गए.
पुलिस अब बरामद की गई पिस्टल के बारे में जांच-पड़ताल करने में जुट गई है. पुलिस पता लगा रही है कि यह पिस्तौल कहां से लेकर आया था और साथ में लेकर क्यों घूम रहा था. पुलिस ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही 1 दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.