मुंबई. आरबीआइ की ओर से लगातार रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद देश के अधिकतर बैंकों ने कर्ज दरों को बढ़ाया है. लेकिन पिछले सप्ताह बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.40% की कटौती करते हुए इसे 8.5% कर दिया.
साथ ही बैंक ने एमएसएमई लोन पर ब्याज की दरों को भी घटाकर 8.4% कर दिया था. इसके बाद अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए होम लोन की ब्याज दरों को 0.2% घटाकर 8.6 फीसदी से 8.4 फीसदी कर दिया है. बैंक की नई ब्याज दरें 13 मार्च से प्रभावी होंगी.
इसके साथ ही बैंक ने होम-कार और गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है. देश में एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां सरकारी और बड़े बैंकों के मुकाबले कुछ सस्ता होम लोन ऑफर कर रही हैं.
