नई दिल्ली New Delhi | स्पेशल सेल ने गोगी दीपक बॉक्सर गैंग के एक सदस्य को शूटआउट के बाद अरेस्ट कर लिया. आरोपी की पहचान अंकित गुलिया उर्फ अंकित पिस्तौली के तौर पर हुई जो दिल्ली हरियाणा में नौ जघन्य अपराधिक केस में वांटेड था.
पुलिस ने इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटि पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. डीसीपी स्पेशल सेल आलोक कुमार ने बताया गैंगस्टर अंकित गुलिया (26) गन्नौर सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है. इस पर दिल्ली में छह और हरियाणा में तीन जघन्य अपराध के केस दर्ज थे. इनमें हत्या, हत्या की कोशिश, एक्सटॉर्शन, आदि केस शामिल हैं. इसके पास मिला होंडा एक्टिवा अम्बेड़र नगर इलाके से चुराया गया था.
