बांदा . बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सात साल की बच्ची के साथ 3 नाबालिग लड़कों ने अश्लील हरकत की. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है.
इस मामले की पुष्टि करते हुए जिले के अपर पुलिस (Police) अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र में देर शाम एक गांव की सात साल की बच्ची के साथ गांव के ही 12 से 14 साल के 3 नाबालिग लड़कों द्वारा छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की शिकायत की गई. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर 14 साल के एक आरोपी को पकड़ लिया है. बाकी दो नाबालिगों की तलाश की जा रही है.
एएसपी ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है. गिरवां थाने के प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि बीती शाम बच्ची पड़ोस में दूध लेने गई थी, तभी तीनों नाबालिग उसे पकड़ कर एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ अश्लील हरकत की. सिंह ने कहा कि पकड़े गए नाबालिग को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, वहीं दो नामजद नाबालिगों की तलाश की जा रही है.