टोक्यो . जापान के फुकुई प्रांत में शुक्रवार (Friday) को रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 9.10 बजे आए. इनका केंद्र उत्तर में 36.1 डिग्री अक्षांश और 136.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा और 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा.
Please share this news