इस्लामाबाद . पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 498 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,97,512 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार (Friday) को इसकी जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के सात रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 6,335 हो गई है. मंत्रालय ने कहा, कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,97,512 है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक 2,82,268 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि सिंध राज्य में सबसे अधिक 130041 मामले सामने आए हैं जबकि पंजाब (Punjab) में 97,044 और खैबर पख्तूनख्वा में 34414, इस्लामाबाद में 15714, गिलगित बाल्तिस्तान में 2948 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2306 मामले सामने आए हैं.
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 498 नए मामले सामने आए
Please share this news