उदयपुर (Udaipur). पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआ ) हॉस्पिटल, उमरड़ा में कार्डियक टीम ने एक छात्र (student) को नया जीवनदान दिया है. पीआ के चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों 25 वर्षीय एक कॉलेज विद्यार्थी को सीने में तीव्र दर्द, उल्टी एवं चक्कर की शिकायत के तुरंत पश्चात् कार्डियक अरेस्ट हो गया. उसे पीआ हॉस्पिटल के इमरजेंसी (Emergency) आईसीयू में लाया गया जहाँ उसे सी.पी.आर. व डी.सी. शोक दिया और वेंटीलेटर पर रखा गया.
उसकी हार्ट पम्पिंग 20 प्रतिशत ही थी. इतनी गम्भीर अवस्था को देखते हुए तुरन्त प्रभाव से उसे कैथलेब में शिफ्ट किया गया. उसकी कोरोनरी एंजीयोग्राफी में पता चला कि उसकी मुख्य धमनी (एलएमसीए) में प्रचुर मात्रा में खून के थक्के थे और (एलएडी) धमनी 100 प्रतिशत ब्लॉक थी. इस पर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर व हेड, सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमित खंडेलवाल ने उस मुख्य धमनी (एलएमसीए-एलएडी) में मेडिकेटेड स्टेंट लगाकर उसकी एंजियोप्लास्टी की. एंजियोप्लास्टी के दौरान डॉ. खण्डेलवाल के साथ डॉ. उमेश, डॉ. जयेश, डॉ. विपिन उपस्थित थे. एंजियोप्लास्टी के अगले दिन विद्यार्थी को वेंटीलेटर से हटा दिया और दो दिन पश्चात् डिस्चार्ज कर दिया गया. छात्र (student) अभी पूर्णतया स्वस्थ है.