मध्य प्रदेश : अब सियासी अखाड़ा बने निमाड़-मालवा में नेताओं का जमावड़ा

भोपाल, 10 मई . मध्य प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में निमाड़-मालवा की 8 सीटों पर मतदान होने वाला है. यही कारण है कि यह इलाका सियासी अखाड़े में बदल चुका है और राजनेताओं का यहां जमावड़ा लगा हुआ है. ये नेता चुनाव जीतने के लिए अपना अंतिम दाव भी चलने की तैयारी में हैं.

राज्य में लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में मतदान हो चुका है और चौथे चरण के लिए बिसात पूरी तरह बिछ चुकी है. इस चरण में निमाड़-मालवा इलाके की 8 सीटों पर 13 मई को मतदान होना है. चुनाव प्रचार के लिए 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है, इसलिए दोनों प्रमुख राजनीतिक दल – भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिन आठ सीटों पर सोमवार को मतदान होना है, ये सभी इस समय भाजपा के कब्जे में है. भाजपा जहां अपनी बढ़त बनाए रखना चाहती है, वहीं कांग्रेस यहां सेंधमारी करने के लिए जोर लगा रही है.

भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय सहित कई अन्य नेता बैठकें, सभाएं और कार्यकर्ता सम्मेलन से लेकर रोड शो तक कर रहे हैं. कोई हेलीकॉप्‍टर से उड़ान भर रहा है तो कोई सड़क नाप रहा है.

एक तरफ जहां भाजपा ने अपनी पूरी टीम को मैदान में उतार दिया है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी प्रचार अभियान में पीछे नहीं है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के अलावा अन्य नेता चुनाव प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. निमाड़-मालवा इलाके की इन 8 सीटों पर शनिवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले दोनों ही दलों के बड़े नेता अंतिम दांव चलने की तैयारी में हैं.

एसएनपी/एसजीके