चीनी पीएम ने प्रतिस्पर्धात्मक लाभ वाले व्यवसायों के विकास और खुलेपन पर जोर दिया

बीजिंग, 10 मई . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 7 से 9 मई तक शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश का निरीक्षण किया. उन्होंने बल दिया कि अपने संसाधन के मुताबिक प्रतिस्पर्धात्मक लाभ वाले व्यवसायों का विकास करना, घरेलू व विदेशी खुलेपन का स्तर उन्नत करना और गुणवत्ता विकास में जनजीवन सुधारना तथा दीर्घकालिक स्थायित्व बढ़ाना चाहिए.

ली छ्यांग ने लगातार उरुमुची, छांगची हुई स्वायत्त प्रिफेक्चर, वुच्याछू शहर जाकर आद्योगिक पार्क, उद्यम और चरवाहों की बस्ती जाकर विभिन्न जातियों के लोगों के साथ गहन आदान प्रदान किया.

उन्होंने कहा कि शिनच्यांग अब रेशम मार्ग की आर्थिक पट्टी के केंद्रीय क्षेत्र का निर्माण कर रहा है. शिनच्यांग को अन्य प्रांतों और संबंधित देशों से अच्छी तरह जुड़कर आर्थिक व व्यापारिक सहयोग गहराना और पश्चिम के उन्मुख खुलेपन का पुल निर्मित करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि ऊर्जा परिवर्तन व सूचनाकरण के अनुरूप होकर अपने संसाधन के मुताबिक ऊर्जा, कोयला रासायनिक उद्योग, कृषि व कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण, साजो-सामान विनिर्माण जैसे लाभ कमाने वाले उद्योगों का बड़ा विकास करना और संपूर्ण व्यवसायिक चेन निर्मित करना चाहिए.

शिनच्यांग को हमारे देश के बड़े बाजार, बड़ी परियोजना और बड़े इस्तेमाल का विशिष्ट लाभ उठाना चाहिए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)