![]()
Mumbai , 16 नवंबर . शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई सवाल उठाए हैं. एनडीए पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि बिहार में Government उसी की बनती है, जिसकी सभा में सबसे ज्यादा खाली सीटें होती हैं.
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बिहार चुनाव के बारे में कहा, “लोकतंत्र में जीतने वाले को विजेता माना जाता है और जीतने वाले को बधाई दी जानी चाहिए. हम नीतीश कुमार को भी उनकी जीत के लिए बधाई देते हैं. Chief Minister (देवेंद्र फडणवीस) ने कहा था कि जो जीता वही सिकंदर, लेकिन सिकंदर बनने का रहस्य अब तक कोई नहीं समझ पाया है.”
उन्होंने कहा, “एक बात मुझे हैरान करती है कि प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव की सभाओं को मिली भारी प्रतिक्रिया असली थी या वे एआई के जरिए बनाए गए लोग थे? यह अब समझ से परे हो गया है. जिनकी सभाओं में सबसे ज्यादा कुर्सियां भरी रहती हैं, उनकी Government नहीं बनती, बल्कि जिनकी सभाओं में सबसे ज्यादा खाली सीटें होती हैं, उनकी Government बनती है, जो लोकतंत्र में समझ से परे है.”
उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा, “बिहार के लोग देशभर में सवाल पूछ रहे हैं कि Maharashtra में जो कुछ हुआ, वही अब बिहार में क्यों हो रहा है? चुनाव पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं है.”
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग को पारदर्शी और स्पष्ट जवाब देना ही होगा.
बिहार में एनडीए की जीत में प्रमुख कारक मानी जा रही ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ पर उद्धव ठाकरे ने कहा, “यह भी एक फैक्टर हो सकता है, इससे फर्क पड़ा होगा. लेकिन जो लोग रोजाना पीड़ा भुगत रहे हैं, उनके मन में इतनी आसानी से बदलाव नहीं आता.”
Chief Minister के चेहरो को लेकर एनडीए की अस्पष्टता पर उद्धव ठाकरे ने कहा, “ये लोग चुनाव में Chief Minister का चेहरा तक स्पष्ट नहीं बता पाए. बिहार में भी यही तरीका अपनाया गया. इतना समय क्यों लगाया गया, यह भी उन्हें साफ-साफ बताना चाहिए.”
–
डीसीएच/