नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले विभिन्न यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए हर साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष बैचलर के विभिन्न प्रोग्रामों में एडमिशन लेने के लिए एनटीए ने आज से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं.
एग्जाम से जुड़ी जरूरी तारीखें :
सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 26 मार्च 2024 तक है. वहीं 29 मार्च तक आवेदन पत्र में करेक्शन किया जा सकेगा. इसके बाद 30 अप्रैल को परीक्षा के लिए शहर की घोषणा होगी. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई 2024 के बीच कराया जाएगा. वहीं सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट 30 जून को घोषित होगा.
13 भाषाओं में होगी एग्जाम :
सीयूईटी एग्जाम एनटीए की ओर से 13 भाषाओं में आयोजित होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स इस एग्जाम में भाग लेकर यूजी लेवल के कोर्स में एडमिशन ले सकें. यह भाषाएं हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं.
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और रजिस्ट्रेशन कर लें.
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी दर्ज करें और इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व सिग्नेचर अपलोड करें.
- फीस जमा करें. पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.