स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 314 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Steel Authority of India Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत 314 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी 2024 से शुरू हो गए हैं. जबकि भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 मार्च 2024 है. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर दिया गया है.

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, डिपार्टमेंटल कैंडिडेट और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है. अभ्यर्थी फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही करें. क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

आयु सीमा
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तक रखी गई है. आयु की गणना 18 मार्च 2024 को आधार मानकर की जाएगी. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, स्किल टेस्ट/ फिजिकल, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
  • लॉग इन करें और फॉर्म भरें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.