मध्यप्रदेश में ICICI Bank ने रिलेशनशिप मैनेजर की वैकेंसी निकाली, ग्रेजुएट कैंडिडेट करें अप्लाय

ICICI Bank ने रिलेशनशिप मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को ICICI बैंक के हाई वैल्यू कस्टमर्स के साथ जुड़ने और 360 डिग्री-बैंकिंग सॉलुशन ऑफर करना होगा. इसके अलावा, कैंडिडेट के ऊपर ICICI बैंक कस्टमर फैमिली के डेवलपमेंट और एक्सपेंशन की जिम्मेदार होगी.

रोल और रिस्पॉन्शिबिलिटी :

  • कस्टमर्स के साथ उनके लाइफ साईकिल में पार्टनर बनें और उनकी फाइनेंसिअल जरूरतों के आधार पर उपयुक्त प्रोडक्ट और सर्विसेस प्रोवाइड करना.
  • पोर्टफोलियो की क्वालिटी बनाए रखते हुए मौजूदा कस्टमर्स रिलेशन का नर्चर करना.
  • नए कस्टमर्स को शामिल करके कस्टमर बेस का विस्तार करना.
  • यूनिक और टेक्नोलॉजी ड्रिवेन सॉलुशन ऑफर करने के लिए कंज्युमर की जरूरतों, मौजूदा मार्केट ट्रेंड्स और संभावित कस्टमर्स को एनालाइज करना.
  • विभिन्न मार्केट स्ट्रेटजी को इंप्लिमेंट करने के लिए कोलैबोरेट और कॉर्डिनेट करना.
  • मैक्सिमम कस्टमर रीच सुनिश्चित करने के लिए क्रॉस सेलिंग स्ट्रेटजी बनाना.
  • कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से के अनुसार सॉलुशन प्रोवाइड करने के लिए प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट, सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट, क्रेडिट और सर्विस टीमों के साथ कोलैबोरेट करना.
  • इंडिविजुअल, प्रोफेशनल और बिजनेस इकोसिस्टम को 360-डिग्री बैंकिंग ऑफर करना.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कैंडिडेट के पास किसी भी स्ट्रीम में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन या MBA की डिग्री होनी चाहिए.

या

  • कैंडिडेट को किसी भी इंडस्ट्री में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में एक्सपीरियंस के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.

जरूरी एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट को किसी भी इंडस्ट्री में सेल्स और रिलेशनशिप मैनेजर में 1-10 साल का समग्र अनुभव होना चाहिए.

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, ICICI में फोन बैंकिंग ऑफिसर की सलाना एवरेज सैलरी 7.2 लाख रुपए तक हो सकती है.

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट के लिए जॉब लोकेशन मध्यप्रदेश है.

अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं.

Apply Now