![]()
कोलकाता, 16 नवंबर . पश्चिम बंगाल की कोलकाता Police ने Saturday को ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच के दौरान बड़ी कार्रवाई की. Police ने मोबाइल फोन के जरिए क्रिकेट बेटिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल Police इस रैकेट से जुड़े और लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है.
दरअसल, Police को सूचना मिली थी कि स्टेडियम के अंदर कुछ लोग मोबाइल फोन के जरिए क्रिकेट बेटिंग रैकेट चला रहे हैं. इस पर Police की एआरएस और डीडी टीम मौके पर गई और एफ1 ब्लॉक में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी. थोड़ी ही देर में तीन लोगों को पकड़ लिया गया, जो लाइव मैच देखकर मोबाइल एप्स के जरिए बेटिंग कर रहे थे. हालांकि, इस दौरान कुछ लोग मौके से भागने में सफल रहे.
पकड़े गए तीनों लोग अलग-अलग राज्यों से थे. पहला नाम अल्ताफ खान (26) है, जो Maharashtra के यत्नाल जिले का रहने वाला है. दूसरा अंकुश राज (22) है, जो बिहार के अरा जिले का निवासी है. तीसरा पाटेल पिंकल कुमार (39) है, जो Gujarat के उंझा का रहने वाला है.
Police ने जब तीनों आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए और कुछ संदिग्ध लेन-देन भी मिले. मौके पर ही इन लेन-देन की स्क्रीनशॉट्स ली गईं और उन्हें Police ने जब्त कर लिया.
Police स्टेशन में Sunday को गैम्बलिंग और प्राइज कॉम्पिटीशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. Police के मुताबिक ये लोग सिर्फ ईडन गार्डन्स तक ही सीमित नहीं थे. ये पूरे देश में क्रिकेट मैच के दौरान बेटिंग रैकेट चलाते थे. जानकारी के अनुसार, ये लोग बड़े स्तर पर सट्टा लगा रहे थे और इससे जुड़े लेन-देन भी मोबाइल ऐप्स के जरिए कर रहे थे. Police इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि और लोगों को पकड़कर पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके.
जहां तक मैच की बात है कि India को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका ने India को जीत के लिए चौथी पारी में 124 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय पारी सिर्फ 93 रनों पर आउट हो गई.
–
पीआईएम/एएस