मेडागास्कर में चक्रवात गैमेन से 14 लोगों की मौत

एंटानानारिवो, 29 मार्च . मेडागास्कर में चक्रवात गैमेन के कारण 14 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. वहीं तीन लोग अभी भी लापता हैं. इसकी जानकारी मेडागास्कर के मौसम अधिकारियों ने दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से गुरुवार को मेडागास्कर के राष्ट्रीय जोखिम और आपदा प्रबंधन कार्यालय (बीएनजीआरसी) ने कहा कि गैमेन ने बुधवार सुबह मेडागास्कर के उत्तरी सिरे पर दस्तक दी. 150 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलींं और भारी बारिश हुई.

चक्रवात से 9,024 घरों सहित 36,307 लोग प्रभावित हुए. लगभग 18,565 लोगों या 4,849 परिवारों को विभिन्न इलाकों में फैले 68 आपातकालीन स्थलों को खाली करने और अन्यत्र शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

बीएनजीआरसी के अनुसार, चक्रवात गैमेन से आई बाढ़ ने व्यापक क्षति पहुंचाई. 6,675 घर और 1,698 धान के खेत जलमग्न हो गए. 617 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए.

पीके/