ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन ब्लास्टिंग से 150 घरों में आई दरारें, ग्रामीण बैठे धरने पर

श्रीनगर, 27 अप्रैल . उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम जोर शोर से चल रहा है. रेलवे की सुरंग निर्माण के लिए ब्लास्टिंग भी की जा रही है. सुरंग के लिए मानकों को दरकिनार कर ब्लास्टिंग करने से श्रीनगर के कोट ब्लॉक के कांडी, रामपुर, मरगुड गांव के 150 घरों में दरारें आ गई हैं.

इतना ही नहीं, रेलवे द्वारा जल स्रोत में गाद डालने से जल स्रोत पूरी तरह सूख गए हैं. साथ ही इससे आने वाली बदबू के कारण लोगों को सांस लेने में समस्याएं आ रही हैं.

शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने रेलवे के ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के काम को रोक दिया. साथ ही उन्होंने गाड़ियों की आवाजाही को भी बाधित कर दिया.

गुस्साए ग्रामीणों ने मांगें न माने जाने तक रेलवे के कार्यों को बंद करने की चेतावनी दी है.

मौके पर कोतवाली श्रीनगर से पुलिस फोर्स, रेलवे विकास निगम के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने किसी की भी नहीं सुनी.

ग्रामीण रेलवे साइट को जाने वाली सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं. और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

स्मिता/