केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन आज

नई दिल्ली, 29 मार्च . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन शुक्रवार को डीडीयू मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय पर एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है. इसको देखते हुए पुलिस ने यातायात को डाइवर्ट कर दिया है. अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. प्रदर्शन के चलते नई दिल्ली स्टेशन की तरफ जाने वाले लोगों को जाम के साथ-साथ अन्य दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा.

इंडिया गठबंधन ने रविवार को रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया है. उससे पहले आज सड़क पर उतर कर गठबंधन अपना दमखम दिखाना चाहता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार दोपहर 12 बजे इंडिया अलायंस डीडीयू मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगा.

पार्टी नेताओं का दावा है कि यह एक बहुत बड़ा प्रदर्शन होगा, इसमें आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस और वामपंथी दलों के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. साथ ही इंडिया गठबंधन के कुछ अन्य घटक दलों के दिल्ली में मौजूद वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. इस प्रदर्शन के जरिए इंडिया गठबंधन इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरने का प्रयास करेगा.

प्रदर्शन से यह भी पता चलेगा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तालमेल कितना बेहतर हुआ है. प्रदर्शन की वजह से नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक भी प्रभावित होने की आशंका है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को बीजेपी मुख्यालय तक जाने से रोकेगी. इसके लिए आईटीओ और मिंटो रोड से डीडीयू मार्ग पर जा रहे वाहनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा, इसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. खासकर, जिन लोगों को अजमेरी गेट या पहाड़गंज के रास्ते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना है या एयरपोर्ट जाने के लिए नई दिल्ली से एयरपोर्ट मेट्रो पकड़नी है, उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है.

पीकेटी/