कानपुर (Kanpur) . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पंचायत चुनाव को लेकर जिला और पंचायत स्तर पर चुनाव को लेकर अलर्ट जारी है. हर स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है. चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. वहीं नए परिसीमन के अनुसार नगर पंचायत की संख्या बढ़ गयी हैं जिसके चलते ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की संख्या घट गयी है. जानकारी के मुताबिक जिले में मूसानगर, राजपुर, कंचौसी और रानिया नई नगर पंचायत बनने और नगर पालिका पुखरायां का विस्तार होने के चलते क्षेत्र, ग्राम और जिला पंचायत सीटों में कमी आ गयी है.
ऐसे में अब चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक उम्मीदवार अब आरक्षण पर नजरें टिकाए हैं. गौरतलब है कि कानपुर (Kanpur) जिले में 4 पदों पर चुनाव होने हैं. इसके लिए करीब 50 लाख मतपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचा दिए गए हैं. इसके साथ नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को करने की तैयारी निर्वाचन आयोग कर रहा है. बताया जा रहा है कि प्रदेशभर में एक साथ ही वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर (Kanpur) में चुनाव के लिए कर्मचारियों, अधिकारियों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया भी अब शुरू कर दी गई है. चुनाव में कुल 12 हजार कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. इसमें से 10 हजार ड्यूटी पर होंगे, जबकि करीब 2000 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा जाएगा. सभी को ट्रेनिंग दी जा रही है.