शी चिनफिंग ने देश भर के लोगों को नए साल पर शुभकामनाएं दी

बीजिंग, 10 फरवरी . चीनी नव वर्ष पिछले वर्ष का जायजा लेने और नये वर्ष की योजना बनाने का समय होता है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की नए साल की शुभकामनाओं में, “मेहनत” एक निरंतर कीवर्ड है. उन्होंने पिछले वर्ष हासिल की गई उपलब्धियों का श्रेय कड़ी मेहनत को दिया, और बेहतर भविष्य के निर्माण का श्रेय भी कड़ी मेहनत को दिया.

राष्ट्रपति के मुताबिक, मेहनती जीवन को ही सुखी जीवन कहा जा सकता है, लोगों की खुशी के लिए प्रयास करना दुनिया में सबसे बड़ी खुशी है. वसंत महोत्सव की खुशी मनाने के लिए मिलन समारोह में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश भर के लोगों को नए साल का आशीर्वाद भेजा.

पिछले वर्ष की कड़ी मेहनत को याद करते हुए उन्होंने कहा, पिछले साल की कड़ी मेहनत को देखते हुए, हमें और अधिक गहराई से अहसास हुआ है कि एक मजबूत देश के निर्माण और चीनी शैली के आधुनिकीकरण के साथ राष्ट्रीय कायाकल्प के महान उद्देश्य को व्यापक रूप से बढ़ावा देना न केवल चीनी लोगों के बेहतर व सुखी जीवन के लिए एक उज्ज्वल मार्ग है, बल्कि विश्व शांति व विकास को बढ़ावा देने का एक उचित मार्ग भी.

“जब तक हम अपने पथ और इच्छाशक्ति पर कायम रहेंगे, सुसंगत रहेंगे और एक साथ काम करेंगे, हम निश्चित रूप से अपनी प्रगति में सभी कठिनाइयों व बाधाओं को दूर करने में सक्षम होंगे और सफलता की ओर बढ़ते रहेंगे. आगे बढ़ते हुए हर सामान्य व्यक्ति ने भी अपना असाधारण योगदान दिया है.”

पिछले वर्ष शी चिनफिंग ने देश भर में गहन निरीक्षण किया और वे हमेशा कड़ी मेहनत करने वाले किसान, कड़ी मेहनत करने वाले श्रमिक आदि आम लोगों के जीवन पर ध्यान देते हैं. चीनी लूंग वर्ष यानी ड्रैगन वर्ष के मौके पर, शी चिनफिंग ने चीनी राष्ट्र के टोटम (कुलदेवता) “ड्रैगन” का उपयोग करते हुए सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/