‘विश्व महापौर संवाद – नाननिंग’ कार्यक्रम आयोजित

बीजिंग, 18 जनवरी . “विश्व महापौर संवाद-नाननिंग” कार्यक्रम चीन के क्वांगसी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी नाननिंग में शुरू हुआ, जिसमें चीन, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम सहित आठ देशों के महापौरों, महापौरों के प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों और विद्वानों ने भाग लिया.

उन्होंने शहरी खुलेपन और आर्थिक सहयोग, मानविकी आदान-प्रदान और सांस्कृतिक एकीकरण तथा शहरी शासन अनुभव जैसे विषयों पर चर्चा की और विचार-विमर्श किया.

नाननिंग महापौर होउ कांग ने कहा कि नाननिंग एक जीवंत शहर है, इसका स्थान बहुत अच्छा है, जो एक तरफ 1.4 अरब से अधिक आबादी वाले चीनी बाजार से जुड़ा हुआ है और दूसरी तरफ 60 करोड़ से अधिक आबादी वाले आसियान बाजार से जुड़ा हुआ है.

“नाननिंग में विश्व महापौर संवाद” के कार्यक्रम में, “नाननिंग पहल” जारी की गई. इस पहल का उद्देश्य सभी पक्षों को व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने, एक घनिष्ठ चीन-आसियान साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में तेजी लाने, विश्व शांति और विकास के लिए अधिक योगदान देने को बढ़ावा देना है.

बताया गया है कि मुख्य कार्यक्रम में कुल 14 परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें म्यांमार, कंबोडिया, फिलीपींस, मलेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, लाओस और सिंगापुर जैसे आसियान देश शामिल हैं. आदान-प्रदान और सहयोग के दायरे में मैत्रीपूर्ण शहर, अर्थव्यवस्था और व्यापार, रसद और परिवहन, शिक्षा, पर्यटन आदि शामिल हैं और विदेशी सहयोग निवेश 3.3 अरब युआन से अधिक है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/