अहमदाबाद विमान हादसा : मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से फोन पर की बात

New Delhi, 15 जून . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने Saturday को गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी के परिवार वालों से फोन कॉल पर बात की. रूपाणी का Thursday को गुजरात के Ahmedabad में प्लेन क्रैश में निधन हो गया था.

दरअसल, Thursday दोपहर Ahmedabad से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई. इस विमान में 242 लोग (169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई यात्री और 12 क्रू मेंबर्स) सवार थे. हादसे में विमान में मौजूद 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ब्रिटिश नागरिक घायल हो गए. हादसे में विजय रूपाणी का भी निधन हो गया.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने Saturday को पूर्व Chief Minister के परिवार से बात की. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे साहब ने गुजरात के पूर्व Chief Minister विजयभाई रूपाणी के बेटे और उनकी धर्मपत्नी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और परिवार का दुख साझा किया.”

इसके अलावा खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल विमान हादसे में घायल मेडिकल छात्रों से मिला. खड़गे ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “Ahmedabad स्थित सिविल अस्पताल में एयर इंडिया प्लेन क्रैश त्रासदी में घायल हुए मेडिकल छात्रों से हम मिले और उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “बड़े दुख के साथ कहना चाहता हूं कि Ahmedabad में बहुत बड़ा हादसा हुआ है, जो कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. इस हादसे में बहुत से लोगों ने जान गंवाई है, उन सभी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज के जिन छात्रों ने अपनी जान गंवाई है, उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्रों का अभी भी इलाज जारी है. हमने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल के डॉक्टरों से चर्चा की है.”

उन्होंने लिखा, “इस हादसे में एक व्यक्ति की जान बची है, जो एक चमत्कार सा है. हम चाहते हैं कि उनके स्वास्थ्य में भी जल्द से जल्द सुधार हो. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह पीड़ितों के परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करूंगा कि वे लोगों की मदद करते रहें. अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत है – दवा या कोई और चीज – जो यहां उपलब्ध नहीं है, वे उसकी भी व्यवस्था करते रहें. हमारे कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ता दो दिन से एक हेल्पलाइन जारी कर यहां लोगों की मदद कर रहे हैं, और आगे भी करेंगे.”

एससीएच/एकेजे