Thursday , 30 March 2023

डीजल पर विंडफॉल टैक्स 2.5 रुपए से घटकर 50 पैसे हुआ

नई दिल्ली New Delhi | केंद्र सरकार ने डीजल के निर्यात पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स 2.5 रु. से घटाकर 0.5 रु./लीटर कर दिया है. इसी तरह एटीएफ के विदेशी शिपमेंट पर टैक्स 1.50 रु./ली. से घटाकर शून्य किया गया है. घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर शुल्क 4,350 रु./टन से बढ़ाकर 4,400 रु./टन कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, नई कर दरें चार मार्च की तारीख से प्रभावी हो गई हैं. यह घरेलू ईंधनों पर कर कटौती का एक पखवाड़े में दूसरा मौका है. इसके पहले 16 फरवरी को भी ईंधनों पर लगने वाले कर में कटौती की गई थी. दरअसल हर पखवाड़े में इन कर दरों की समीक्षा कर जरूरी संशोधन किए जाते हैं. सरकार ने गत वर्ष जुलाई में पहली बार तेल उत्पादक कंपनियों पर अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था.

Check Also

दुबई में रुपए ट्रांसफर करने के नाम पर कंपनी से 60 लाख ठगे

सूरत . दुबई में अपने साथी कंपनी पार्टनर को 60 लाख रुपए दुबई करेंसी में …