क्या राहुल का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी प्रियंका, राहुल को मिले थे 6 लाख से ज्यादा वोट

नई दिल्ली, 23 नवंबर . कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्यन मोकेरी (कम्युनिस्ट पार्टी) को पछाड़ते हुए अच्छी खासी लीड लेती दिख रही हैं. प्रियंका गांधी 3 लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.

ईसीआई के मुताबिक (खबर लिखे जाने तक) प्रियंका गांधी को 3,37064 वोट मिल चुके हैं. वहीं, सत्यन मोकेरी को केवल 1 लाख 15 हजार से ज्यादा वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. स्पष्ट है कि प्रियंका ने अच्छी खासी बढ़त बना ली है. इस बीच, एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी का 6 लाख से ज्यादा वोटों वाला रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी?

लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी. उन्होंने 6,47,445 वोट प्राप्त किए थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनी राजा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) को 2,83,023 वोट मिले थे. राहुल गांधी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 3,64,422 मतों के अंतर से हराया था और 4,31,770 वोटों के रिकॉर्ड बहुमत से विजयी हुए थे.

प्रियंका गांधी की स्थिति की अगर हम बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपना चुनावी अभियान बहुत मजबूती से चलाया था. फिलहाल वह एक शानदार बढ़त भी बनाए हुए हैं. उपचुनाव में 62 फीसदी मतदान हुआ था. लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड सीट पर 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ था.

हालांकि वो 6 लाख के आंकड़े तक पहुंच पाएंगी ये फिलहाल कहना मुश्किल है.

पीएसके