महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा : प्रवीण दरेकर

मुंबई, 23 नवंबर . महाराष्ट्र में महायुति बाजी मारती हुई नजर आ रही है. महायुति के पक्ष में खबर लिखे जाने तक 221 और महाविकास अघाड़ी के पक्ष में 55 सीटें जाती हुई नजर आ रही है. यह शुरुआती रुझान हैं. दोपहर तक पूरी स्थिति साफ हो जाएगी कि सूबे में किसकी सरकार बनेगी.

वहीं, महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवीण दरेकर का बयान सामने आया है.

सीएम चेहरे के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हमें महाराष्ट्र की जनता की तरफ से इतना प्यार मिलेगा हमने कभी नहीं सोचा था . हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि महाराष्ट्र के लोग हमें इतना प्यार देंगे. निसंदेह हम इससे बहुत खुश हैं.”

उन्होंने स्पष्ट कहा, “इस बार मुख्यमंत्री का पद भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस को ही मिलना चाहिए. आमतौर पर मुख्यमंत्री सबसे बड़ी पार्टी से बनता है, तो इस लिहाज से देखें तो मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.”

खबर लिखे जाने तक महायुति के पक्ष में 215 और महाविकास अघाड़ी के पक्ष में 53 सीट जाती हुई नजर आ रही है. शुरुआती रुझान महायुति की सरकार बनने के संकेत दे रहे हैं.

उधर, इन शुरुआती रुझानों पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इन रुझानों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इन नतीजों में किसी ना किसी प्रकार की गड़बड़ी जरूर हुई है.

उन्होंने सवाल उठाया कि एकनाथ शिंदे गुट के विधायक चुनाव नहीं जीत सकते हैं.

बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे. आज नतीजों की घोषणा हो रही है. यह शुरुआती रूझान हैं. जिसमें महायुति जीत की ओर से बढ़ती हुई नजर आ रही ह. लेकिन, दोपहर तक पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.

एसएचके/केआर