कोलकाता, 29 सितंबर . India ने एशिया कप के फाइनल में मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इस पर भाजपा भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि India ने Pakistan के गाल पर जोरदार तमाचा मारा है. हम गौरवान्वित हैं.
Dubai इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में India ने Pakistan को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया. तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की पारी और कुलदीप यादव के चार विकेट जीत की मुख्य वजह बने.
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने से बातचीत में कहा कि हमारी क्रिकेट टीम ने बता दिया है कि चाहे युद्ध का मैदान हो या क्रिकेट मैच, India हमेशा Pakistan को हराएगा. हैंडशेक नहीं किया, ट्रॉफी नहीं ली. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार ने मोहसिन नकवी से जीत की ट्रॉफी न लेकर Pakistan के गाल पर जोरदार तमाचा मारा है.
उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि इंडिया अलायंस और टीएमसी वाले भारत-पाक मैच से पहले कहते थे ‘पानी और खून साथ नहीं बह सकते.’ India की जीत को लेकर एक भी पोस्ट सामने नहीं आया. Chief Minister ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी की ओर से एक भी पोस्ट नहीं आया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ओर से भी कोई पोस्ट नहीं आया.
हम समझते हैं कि जब 140 करोड़ भारतवासी गौरवान्वित होते हैं तो उन्हें कष्ट होता है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इंडी अलायंस ने India की हार की कामना की थी. अगर टीम हारती तो यह पोस्ट करते.
पीएम मोदी द्वारा इटली की Prime Minister जॉर्जिया मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी ‘आई एम जॉर्जिया- माय रूट्स, माय प्रिंसिपल्स’ के इंडियन एडिशन के लिए प्रस्तावना लिखने पर भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं, उनका सम्मान विश्वभर में किया जाता है.
पश्चिम बंगाल Police को सचेत करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि टीएमसी Government में भाजपा के दुर्गा पूजा आयोजनों में बाधा डाली जा रही है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. Actor विजय की रैली में मची भगदड़ को लेकर अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
–
डीकेएम/वीसी