‘चांद जलने लगा’ के ऑफ-एयर होने पर गुरप्रीत सिंह ने कहा, दर्शकों को मेरी भूमिका अच्‍छे से जानने का मौका नहीं मिला

मुंबई, 7 फरवरी . जल्द ही ऑफ-एयर होने वाले शो ‘चांद जलने लगा’ में भूमिका निभाने वाले अभिनेता गुरप्रीत सिंह ने कहा कि इस शो ने दर्शकों को उनके चरित्र ‘प्रकाश’ को पूरी तरह से जानने का मौका नहीं दिया.

विशाल आदित्य सिंह और कनिका मान-स्टारर भावुक प्रेम कहानी ‘चांद जलने लगा’ बचपन के दो प्‍यार करने वालों के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन भाग्य के क्रूर हाथ उन्हें अलग कर देते हैं.

गुरप्रीत, ‘चांद जलने लगा’ में प्रकाश का किरदार निभाते हैं.

अभिनेता को लगता है कि अगर शो कुछ और समय के लिए ऑन-एयर होता तो दर्शक उनके किरदार से और अधिक जुड़ पाते. पहले एपिसोड का प्रीमियर 23 अक्टूबर, 2023 को हुआ था.

उन्होंने कहा, “हाल ही में शो में शामिल होने के कारण दर्शकों को मेरे चरित्र को पूरी तरह से जानने का मौका नहीं दिया. 15 फरवरी को शो के अचानक बंद कर देनेे का फैसला वास्तव में अप्रत्याशित है.”

‘सारथी’ में अपने काम से पहचान बनाने वाले अभिनेता ने कहा कि जब कोई परियोजना अचानक समाप्त हो जाती है तो यह निराशाजनक होता है.

उन्होंने कहा, “मैं इसके ऑन एयर के दौरान शेयर की गई रचनात्मकता और जुड़ाव के क्षणों की भी सराहना करता हूं. शो को अधिक समय दिए जाने से मेरी भूमिका के प्रति और गहरा जुड़ाव हो सकता था.”

गुरप्रीत ने शो में एक ग्रे किरदार निभाया था और उनका मानना है कि इस तरह की भूमिका निभाना जटिल है.

उन्होंने कहा, “ऐसी भूमिका के लिए हां कहना दिलचस्प था, क्योंकि इससे मुझे मानव स्वभाव की जटिलताओं में उतरने और कहानी कहने की एक अलग छटा दिखाने का मौका मिला.”

‘पोरस’ अभिनेता ने कहा, “इस किरदार को निभाना मेरी पिछली भूमिकाओं से काफी अलग था. किरदार की गहराई और अस्पष्टता ने मुझे एक अभिनेता के रूप में चुनौती दी, जो मेरी पिछली प्रोजेक्ट्स की तुलना में एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है.”

‘चांद जलने लगा’ का आखिरी एपिसोड 15 फरवरी को कलर्स पर प्रसारित होगा.

एमकेएस/एबीएम