पर्थ में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग -11, जानें पहले टेस्ट से जुड़ी सभी बड़ी बातें

पर्थ, 21 नवंबर . भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट की शुरुआत हो रही है. रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के पास होगी. पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया का ओपनिंग कॉम्बिनेशन और प्लेइंग-11 क्या होगी, यह एक बड़ा सवाल है. साथ ही, हर्षित-नीतिश को डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.

ये भी सच है कि दोनों टीमों को काफी कुछ साबित भी करना है. दबाव ऑस्ट्रेलिया पर ज्यादा है और वो अपने घर में खेल रहे हैं. पिछले एक दशक से वो भारत को अपने घर में हराने में नाकाम रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर क्लीन स्वीप होने के बाद टीम इंडिया भी कमबैक का इरादा बनाकर मैदान पर उतरेगी.

पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार रही है. गेंद की तेज रफ्तार और उछाल के लिए यहां की पिच मशहूर है. वहीं, धीरे-धीरे पिच से थोड़ी बहुत मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. इसलिए दोनों टीमें कम से कम एक विशेषज्ञ स्पिनर अपनी प्लेइंग-11 में जरूर शामिल करेंगी.

पर्थ टेस्ट में प्लेइंग-11 तय करना भारत के लिए काफी मुश्किल काम है. दो मुख्य खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन-अप भी लड़खड़ा गई है. सवाल ये है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनर कौन होगा?, जबकि दूसरा सवाल यह है कि शुभमन गिल चोटिल हैं, वे पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनकी जगह तीसरे नंबर पर कौन उतरेगा?

पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

भारतीय टेस्ट टीमः देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन.

एएमजे/आरआर