हम संभल पहुंचकर पीड़ितों का हाल चाल जानना चाहते हैं : रिजवान कुरैशी

लखनऊ, 2 दिसंबर . कांग्रेस उपाध्यक्ष रिजवान कुरैशी ने सोमवार को बताया हमारी कोशिश रहेगी कि हम संभल पहुंचकर वहां के पीड़ितों की दुख तकलीफ समझें.

उन्होंने कहा, “सरकार हमें वहां पहुंचने से रोकना चाहती है. आखिर सरकार ऐसा क्यों कर रही है. मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसा क्या है, जो सरकार छुपाने का प्रयास कर रही है. एक विपक्ष का डेलीगेशन वहां जाना चाहता है, ठीक उसी तरह से जिस तरह से न्यायिक आयोग वहां पहुंचा था. मेरा यही कहना है कि अगर इन लोगों ने कोई गलत नहीं किया है, तो रोकने का कोई मतलब नहीं रहता है. लेकिन, अगर इन लोगों ने कुछ गलत किया है, तो इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यह लोग विपक्ष को रोकने लिए लीपापोती करते रहेंगे.”

उन्होंने कहा, “यह लोग हिंदुस्तान के हिंदू और मुस्लिमों को भ्रमित करने और आपस में लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. वर्शिप एक्ट के मुताबिक, 1947 से पहले जिस धार्मिक स्थल की स्थिति जैसी थी, उसे वैसा ही रहने दिया जाएगा, उसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. लेकिन, अब इन लोगों ने यह साफ कर दिया है कि हम स्वरूप नहीं बदलेंगे. लेकिन, यह तो जान लें कि यह 1947 से पहले क्या था. अच्छी बात यह है कि हमारे देश के हिंदू और मुस्लिम दोनों ही जागरूक हो चुके हैं. हम लोग अब इनकी बातों में आने वाले नहीं हैं.”

उन्होंने कहा, “यह लोग अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राजनीति कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में हिंदू-मुस्लिम को एकजुट होकर इनका जवाब देना चाहिए. ”

उन्होंने आगे कहा, “ये लोग जो हमें रोकने की कोशिश कर रहे हैं, मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि क्या हम लोग पाकिस्तान से आए हुए लोग हैं, या बांग्लादेश से, या हम बाहरी हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर बाहरी कौन है. आखिर यह लोग हमें किस आधार पर रोकने की कोशिश कर रहे हैं. मैं तो कहूंगा कि बाहरी तो भाजपा के लोग हैं, जो हिंदुस्तान में शांति भंग करना चाहते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर यह लोग क्या छुपाना चाह रहे हैं, जो हमें वहां जाने से रोक रहे हैं.”

एसएचके/एएस