बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 106 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर करना होगा.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों को बैचलर इन आर्किटेक्ट कोर्स किया होना चाहिए. साथ ही काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
उम्र सीमा :
- असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए.
- ओबीसी और ईबीसी वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है.
- अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए भी अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है.
- एससी और एसटी वर्ग के पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 साल है.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी.
- यह परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें 300 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे.
- प्रश्न एमसीक्यू टाइप के होंगे.
- गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक कटेंगे.
- चयन में लिखित परीक्षा के अंक को 75% और संविदा के आधार पर 25% वेटेज मिलेगा.
सैलरी :
लेवल -9 के अनुसार मिलेगी.
ऐसे करें आवेदन :
- आयोग की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, “Apply Online” बटन पर क्लिक करें.
- यदि आपने पहले BPSC वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आपको “New User” के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.
- एक पासवर्ड बनाएं और इसे भविष्य के लिए याद रखें.
- रजिस्टर करने के बाद, आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- “Apply Online” टैब पर क्लिक करें और “Assistant Architect” पद का चयन करें.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स दर्ज करें.
- फीस का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करें.
- इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें.