राजस्थान में लाइब्रेरियन के 300 पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 40 साल, ग्रेजुएट्स को मौका

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RPSC) ने लाइब्रेरियन ग्रेड-2 के 300 पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवारों को आयाेग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों को लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए.
  • फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं.
  • देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी में वर्किंग नॉलेज होना चाहिए.
  • राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान जरूरी है.

सैलरी :

लाइब्रेरियन ग्रेड-2 पदों पर भर्ती होने के बाद पे-मैट्रिक्स लेवल एल-11 (ग्रेड पे- 4200/-) के अनुसार सैलरी मिलेगी. प्रोबेशन के समय फिक्स सैलरी मिलेगी.

आयु सीमा :

  • लाइब्रेरियन ग्रेड-2 पद के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
  • राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी.
  • इन्हीं वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.
  • सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी.

सिलेक्शन प्रोसेस :

उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. जरूरत पड़ने पर कॉपी चेक करने में स्केलिंग/मॉडरेशन/नॉर्मलाइजेशन को अपनाया जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
  • लॉग इन करके फॉर्म भरें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करें. इसका प्रिंट आउट लेकर रखें.

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक