UPSSSC ने टेक्निकल असिस्टेंट के 3446 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

UPSSSC Technical Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने तकनीकी सहायक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.

1 मई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक यूपीएसएससी तकनीकी सहायक 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 1 मई से सक्रिय होगा और 31 मई, 2024 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. हालांकि शुल्क का भुगतान 6 जून तक किया जा सकेगा. भर्ती के जरिए 3446 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

आयु सीमा

भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 1 जून, 2024 तक 21 से 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए. हालांकि, यूपीएसएसएससी आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर लें. क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. वहीं, अभ्यर्थियों को यह भी सलाह है कि वे आवेदन आखिरी तारीख में आवेदन से बचे. क्योंकि कई बार नेटवर्क या फिर वेबसाइट पर सर्च ज्यादा होने की वजह से कई अभ्यर्थी आवेदन पूरा नहीं कर पाते हैं.

शैक्षिक योग्यता
कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों को ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों को एग्रीकल्चर में बीटेक होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता से जुड़ी डिटेल्स अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.

आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे.

भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
  • लॉग इन करें और फॉर्म भरें.
  • इसके बाद फीस का भुगतान करें.
  • अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.