दिल्ली पुलिस, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 4187 पदों पर होंगी भर्तियां

SSB BSF CISF CRPF ITBP Bharti 2024: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में भर्तियां की जा रही हैं. जिसके लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक भर्ती के जरिए सब-इंस्पेक्टर के 4187 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. भर्ती के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

28 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए अभ्यर्थी 4 मार्च से 28 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. साथ ही निर्धारित तारीख के बाद भी किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, महिला और ओबीसी को छोड़कर अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा. शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे.

शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. वहीं, फाइनल वर्ष की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की आयु 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी खबर में दिए गए नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है.

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
  • इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें.
  • अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.