नई दिल्ली, 4 मार्च . आईएनएलडी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्या मामले में हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने अपनी संयुक्त कार्रवाई से दो शार्टशूटरों को पकड़ लिया है. कथित तौर पर ये दोनों ही शूटर इस हत्याकांड में शामिल थे.
आरोपियों की पहचान सौरव और आशीष के रूप में हुई है. दोनों कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हुए थे.
सूत्रों के मुताबिक, दोनों को हरियाणा पुलिस एसटीएफ और स्पेशल सेल ने गोवा से पकड़ा है.
25 फरवरी को दो बार के विधायक राठी की बहादुरगढ़ के झज्जर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बता दें कि जिस वक्त उनकी हत्या की गई थी, उस वक्त वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ थे.
12 आरोपियों, बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक और बीजेपी विधायक नरेश कौशिक के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज थे.
झज्जर के पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दो संदिग्धों के ठिकानों पर हुई रेड के बाद दोनों को यहां लाया गया.
एसपी ने उक्त मामले के संदर्भ में कहा, “गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा और झज्जर पुलिस ने संयुक्त प्रयास किए.”
–
एसएचके/