भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्रियों की दो दिवसीय बैठक आज से

नई दिल्ली, 25 जुलाई . लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्रियों की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से शुरू हो गई.

जानकारी के अनुसार, इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे. भाजपा की प्रदेश संगठन महामंत्रियों की बैठक में लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

बताया जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में होने वाली बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने वाले आगामी चुनाव पर भी फोकस रहेगा.

बता दें कि एक दिन पहले 24 जुलाई को दिल्ली के सभी भाजपा सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी और सांसदों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई.

इस मुलाकात के दौरान नई दिल्ली सीट से सांसद बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक सीट से सांसद प्रवीण खंडेलवाल, पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद हर्ष मल्होत्रा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद मनोज तिवारी, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद योगेंद्र चंदोलिया, पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली सीट से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी मौजूद रहे.

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की सभी सीटों पर क्लीन स्वीप किया था. हालांकि, भाजपा को लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक नुकसान महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में हुआ है. इसके अलावा राजस्थान में भी कई सीटों पर भाजपा को हार मिली.

एफएम/केआर