पंजाब में महिला को अर्धनग्न कर घुमाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

चंडीगढ़, 6 अप्रैल . पंजाब पुलिस ने शनिवार को 55 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसे अर्धनग्न घुमाने के आरोप में एक अधेड़ उम्र की महिला समेत परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

आरोपी पीड़ित महिला के बेटे की ससुराल के लोग हैं. महिला के बेटे ने एक लड़की के साथ भागकर उसके परिवार की इच्छा के विरुद्ध शादी की थी.

अपराध का एक कथित वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया. पुलिस ने बताया कि यह घटना तरनतारन जिले के एक गांव में 31 मार्च को हुई.

शिकायत के अनुसार, पीड़िता जब अपने घर पर अकेली थी तब उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए. पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अश्वनी कपूर ने कहा, “गिरफ्तार लोगों की पहचान कुलविंदर कौर मणि, शरणजीत सिंह शन्नी और गुरचरण सिंह के रूप में हुई है. प्रथम दृष्टया पीड़िता के कपड़े फाड़ने के लिए कुलविंदर कौर जिम्मेदार है.”

अश्वनी कपूर ने कहा कि आईपीसी की कई धाराओं के तहत 3 अप्रैल को पहली एफआईआर दर्ज की गई थी.

एफजेड/