मध्य प्रदेश में इस बार 16 लाख नए मतदाताओं पर सबकी नजर

भोपाल, 16 मार्च . मध्य प्रदेश में 16 लाख मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे हैं. इस वोट बैंक को अपनी तरफ खींचने के लिए दोनों ही राजनीतिक दल पूरा जोर लगा रहे हैं. इस बार कुल मतदाताओं की संख्या में 50 लाख का इजाफा हुआ है. कुल मतदाता 5 करोड़ 63 लाख 40,064 हैं, जिसमें पुरुष 2 करोड़ 89 लाख और महिला 2 करोड़ 73 लाख 87122 हैं.

इसके अलावा सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 75,246 है. 16 लाख 2,647 मतदाता पहली बार वोट डालने जा रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में नए मतदाताओं की संख्या 13 लाख से ज्यादा थी.

राज्य में नए मतदाताओं से सीधे संपर्क और संवाद करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अभियान चलाया है.

भाजपा जहां बदलते भारत और दुनिया में भारत की मजबूत स्थिति का ब्यौरा दे रही है, वहीं कांग्रेस की ओर से लगातार बेरोजगारी-महंगाई जैसे मुद्दों को उठाया जा रहा है.

कुल मिलाकर दोनों राजनीतिक दल नव मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

वहीं, 30 से 39 साल के लगभग डेढ़ करोड़ वोटर हैं. 40 से 49 वर्ष की आयु के एक करोड़ 10 लाख वोटर हैं, तो वही 50 से 59 वर्ष की आयु के 78 लाख से ज्यादा वोटर हैं.

इसके अलावा 60 से 69 साल तक के 45 लाख और 70 से 79 वर्ष के लगभग 21 लाख मतदाता हैं. वहीं, 80 वर्ष से अधिक की आयु के 7 लाख से ज्यादा मतदाता हैं.

एसएचके/