बीजिंग, 26 दिसंबर . इस साल नवंबर तक चीन में 5जी मोबाइल फोन के उपयोगकर्ताओं की संख्या 1 अरब 20 लाख तक पहुंची, जो पिछले साल के अंत से 18 करोड़ अधिक है. मोबाइल फोन के कुल उपयोगकर्ताओं में इसका अनुपात 56 प्रतिशत है, जो पिछले साल के अंत की तुलना में 9.4 प्रतिशत ज्यादा है.
आंकड़ों के अनुसार नवंबर तक चीन में कुल 41 लाख 91 हजार 5जी बेस स्टेशन बनाए गए, जो पिछले साल के अंत से 8 लाख 15 हजार अधिक है. सभी मोबाइल बेस स्टेशनों में इसका अनुपात 33.2 फीसदी है, जो वर्ष 2023 के अंत से 4.1 प्रतिशत ज्यादा है.
वहीं, पूरी दुनिया में चीन के 5जी मानक आवश्यक पेटेंट वक्तव्य का अनुपात 42 प्रतिशत से अधिक है. दुनिया के पहले 5जी-ए, जिसे 5.5जी के रूप में भी जाना जाता है, का व्यावसायिक इंतजाम तेजी से हो रहा है.
चीन की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की 97 श्रेणियों में से 74 में 5जी का प्रयोग होने लगा है. 5जी व्यवसाय के 40 हजार से अधिक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का निर्माण पूरा हो चुका है. 5जी प्लस औद्योगिक इंटरनेट परियोजनाओं की संख्या 15 हजार से अधिक है. इससे विनिर्माण उद्योग का उच्च स्तरीय, बुद्धिमान और हरित विकास बढ़ाया गया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/