चेन्नई, 23 मई . तमिलनाडु पुलिस की क्राइम ब्रांच-सीआईडी ने कांग्रेस नेता के.पी.के. जयकुमार धनसिंह की रहस्यमय मौत की जांच अपने हाथ में ले ली है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता का जला हुआ शव 4 मई को कराईचुथपुदुर गांव में उनके खेत में मिला था. धनसिंह के बेटे जिफरीन ने उरवी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता दो मई से लापता हैं.
जयकुमार धनसिंह का आधा जला हुआ शव मिला. उनके हाथ-पैर स्टील के तार से बंधे हुए थे. उनके मुंह में सफाई करने वाला स्क्रबर ठूसा हुआ था. इनके शरीर पर एक पत्थर भी रखा हुआ था.
कांग्रेस नेता ने पहले तिरुनेलवेली जिले के पुलिस अधीक्षक एन. सिलंबरासन को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली हैं.
पत्र के आधार पर पुलिस ने तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केवी थंगाबालु और नंगुनेरी विधायक रूबी मनोहरन समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से पूछताछ की.
थंगाबालु और रूबी मनोहरन ने पत्रकारों को बताया, “वे जयकुमार के साथ किसी भी वित्तीय लेनदेन में शामिल नहीं थे. वे तिरुनेलवेली लोकसभा सीट के चुनाव के दौरान काफी सक्रिय थे.”
–
एफजेड/