शेयर बाजार में तीसरे दिन गिरावट जारी

नई दिल्ली, 16 अप्रैल . भू-राजनीतिक तनाव की आशंकाओं और दर में कटौती की फिलहाल कोई संभावना नहीं होने के बीच घरेलू बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही. निफ्टी 124 अंक नीचे 22,147 पर और सेंसेक्स 456 अंक लुढक कर 72,943 पर बंद हुआ.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, जिसका मुख्य कारण अमेरिका में खर्च में कमी और चौथी तिमाही में सुस्त नतीजों से कमाई प्रभावित होने की आशंका है.

उन्होंने कहा, अमेरिका में मुद्रास्फीती दर अधिक होने से फेडरल रिजर्व दर में कटौती फिलहाल टल गई है. माना जा रहा है अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी आने वाले दिनों में मजबूत रहेगी.

असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चल रहे भूराजनीतिक तनाव के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों से प्रभावित होकर भारतीय इक्विटी बेंचमार्क में मंगलवार को गिरावट जारी रही.

भू-राजनीतिक तनाव जारी रहने के बीच सोने की चमक बरकरार है. जतिन त्रिवेदी, वीपी रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी एंड करेंसी, एलकेपी सिक्योरिटीज ने कहा कि सोने में जोरदार कारोबार हुआ. वैश्विक बाजार ने ईरान के ड्रोन हमले की जवाबी कार्रवाई के बारे में इजरायल के बयान के बाद निवेशक सोने में निवेश करने लगे, जिससे इसकी कीमत फिर बढ़ गई.

उन्होंने कहा, भविष्य को देखते हुए, जब तक भू-राजनीतिक तनाव बना रहेगा, सोने में तेजी बनी रहेगी.

/