सीएम धामी ने अनिल बलूनी के पक्ष में की जनसभा, बोले- ‘जन-जन का विश्वास डबल इंजन सरकार’

जोशीमठ, 16 अप्रैल . उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इस लोकसभा चुनाव में हरिद्वार के बाद पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट हॉट सीट बन गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर जनसंपर्क करने पहुंचे. उन्होंने जोशीमठ में रोड शो किया और भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया.

जनता से अनिल बलूनी को वोट देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जन-जन का विश्वास डबल इंजन की सरकार के साथ है. मेरे मन में एक प्रतिशत संदेह नहीं है कि जो हमारे गढ़वाल में पूरे 14 विधानसभा क्षेत्र हैं, उसमें सर्वाधिक मतों से हम कहीं से जीतेंगे तो इस बद्रीनाथ विधानसभा और जोशीमठ से जीतेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी ऋषिकेश आए थे तो उन्होंने लोगों के लिए अपना एक संदेश भेजा है. उन्होंने कहा है कि आप सब लोगों को मेरी तरफ से राम-राम कह देना.

उन्होंने कहा कि अनिल बलूनी के मन में इस लोकसभा क्षेत्र के लिए काम करने का इरादा है. इससे पहले भी उन्होंने अनेक कामों को किया है. क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी के काम हो, चाहे सड़क कनेक्टिविटी या रेलवे कनेक्टिविटी के काम, उन्होंने यहां के लिए तमाम विकास के काम पहले भी किए हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर चुकी है. कांग्रेस ने हमेशा उत्तराखंड की उपेक्षा की है और उनके बड़े नेताओं का भी हाल यह है कि वह उत्तराखंड आना नहीं चाहते हैं.

स्मिता/एकेएस