सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, हुए भावुक

अयोध्या, 2 मार्च . समाजवादी पार्टी (सपा) के बागी विधायक विधायक अभय सिंह ने शनिवार को रामलला के दर्शन किए. रामलला के दर्शन के दौरान वो भावुक हो गए और फफक कर रो पड़े.

अयोध्या के गोसाईंगंज से विधायक अभय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को शामिल होना चाहते थे, लेकिन हमें निमंत्रण नहीं मिला. इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में ले जाने का अनुरोध किया. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में सभी सदस्यों को निमंत्रण दिया. उसमें हमारे सिवा सभी पार्टियों के विधायक राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में अयोध्या गए, हमें जाने नहीं दिया गया. दर्शन करने से रोके जाने पर हमें तकलीफ हुई.

बीते दिनों भी अभय ने इस पर खुलकर विरोध दर्ज कराया था.

ज्ञात हो कि राज्यसभा चुनाव के दौरान अभय पर भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में क्रॉस वोटिंग करने का आरोप है. विधायक अभय सिंह ने कहा था कि जब यूपी के सभी विधायक रामलला के दर्शन करने आ रहे थे तो सपा के विधायकों को आने से रोका गया था.

हालांकि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इससे इनकार किया और कहा कि किसी को भी अयोध्या जाने से नहीं रोका गया था.

गौरतलब हो कि इससे पहले रायबरेली के ऊंचाहार से सपा के विद्रोही विधायक मनोज पांडेय ने गुरुवार को सपरिवार रामलला के दर्शन क‍िए. उन्होंने रामलला को साष्टांग दंडवत किया.

मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र देने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ‘रामलला के लिए बड़ा से बड़ा पद त्याग सकता हूं.’

उन्होंने इशारों-इशारों में सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी उत्तर दिया. कहा, ‘जहां एक नहीं, दर्जनों रामद्रोही हों और नित्य भगवान राम व रामचरितमानस पर अपमानजनक टिप्पणी करते हों, वहां के मुखिया का इस पर चुप रहना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.

विकेटी/