झारखंड के इस गांव में बना हॉकी थीम वाला बूथ

खूंटी, 13 मई . झारखंड की खूंटी लोकसभा क्षेत्र में सिमडेगा जिले के करंगागुड़ी स्थित बूथ को ‘हॉकी’ के थीम पर विकसित किया गया है.

इस गांव ने छह इंटरनेशनल महिला हॉकी प्लेयर दिए हैं. इस बूथ पर इंटरनेशनल प्लेयर ब्यूटी डुंगडुंग के दादा और भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना की ओर लड़ चुके पूर्व सैनिक जुएल डुंगडुंग ने सबसे पहला वोट डाला.

यहां बूथ पर पहुंच रहे मतदाताओं का स्वागत स्थानीय महिला हॉकी प्लेयर्स पुष्प वर्षा के साथ कर रही हैं. इस बूथ पर वोट डालने के लिए सुबह से ही वोटरों की कतार लगी है.

एसएनसी/एफजेड