सोल, 11 अक्टूबर . दक्षिण कोरिया, उप विदेश मंत्रियों के बीच अगले हफ्ते त्रिपक्षीय बैठक आयोजित करने के लिए अमेरिका और जापान के साथ बातचीत कर रहा है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, सोल में तीन-पक्षीय वार्ता होने की उम्मीद है. वार्ता में कोरिया प्रथम उप विदेश मंत्री किम होंग-क्यून, अमेरिकी उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल और जापानी उप विदेश मंत्री मसाटाका ओकानो शामिल होंगे.
सोल में विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “हम अगले हफ्ते अमेरिका और जापान के सहयोग के लिए बैठक आयोजित कर रहे हैं.”
कैंपबेल ने गुरुवार को वाशिंगटन में एक व्यावसायिक कार्यक्रम में बोलते हुए, दक्षिण कोरिया और जापान में अपने समकक्षों से मिलने के लिए अपनी यात्रा की योजना के बारे में बताया.
तीनों देशों के नेताओं ने पिछले साल अगस्त में त्रिपक्षीय कैंप डेविड शिखर सम्मेलन में अपनी साझेदारी का एक नया अध्याय शुरू किया था. शिखर सम्मेलन में कई समझौते हुए, जिनमें साझा खतरे की स्थिति में एक-दूसरे से ‘परामर्श करने की प्रतिबद्धता’ भी शामिल है.
तीनों पक्षों ने तब से कैंप डेविड शिखर सम्मेलन के अनुरूप साझेदारी को और मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं.
अगले सप्ताह होने वाली उप-मंत्रिस्तरीय बैठक, यदि आयोजित होती है, तो मई में आयरन बेल फार्म में कैंपबेल के निजी रिट्रीट में आयोजित पिछली वार्ता के बाद यह दूसरी ऐसी बैठक होगी.
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने पिछले कुछ समय से अपनी कई गतिविधियों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा दिया है. इसमें प्योंगयांग द्वारा यूरेनियम एनरिचमेंट फैसिलिटी का खुलासा, हथियारों की लगातार टेस्टिंग, कठोर बयानबाजी और दक्षिण कोरिया में कचरे से भरे गुब्बारे छोड़ने जैसी गतिविधियां शामिल हैं.
–
एमके/