विधानसभा उपचुनावों में हुई कई ऐतिहासिक पहलों की शुरुआत, मोबाइल रखने के लिए विशेष व्यवस्था

New Delhi, 19 जून . चुनाव आयोग ने Thursday को चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कई ऐतिहासिक पहलों की शुरुआत की, जो भविष्य में चुनावों में अधिक पारदर्शिता लाने और मतदाताओं के अनुभव को बेहतर बनाने की नींव साबित होंगी.

गुजरात की काडी और विसावदर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम, केरल की नीलांबुर और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीटों पर Thursday को वोट डाले गए. चुनाव आयोग ने बताया कि इन चुनावों में पहली बार मतदाताओं के लिए मोबाइल डिपॉजिट सुविधा की शुरुआत की गई है. मोबाइल फोन लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं और मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पर जाने की मनाही से ऐसे लोगों को वोट डालने में परेशानी हो रही थी जो ऑफिस या काम पर निकलते समय वोट डालने की इच्छा रखते थे.

आयोग ने बताया कि महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांग लोगों को भी मोबाइल फोन रखने में परेशानी होती थी. वॉलंटियर्स की मदद से हर मतदान केंद्र के बाहर मोबाइल फोन रखने की व्यवस्था की गई थी.

दूसरा बदलाव वोटर टर्नआउट के अपडेशन से संबंधित है. इसमें सुधार किया गया है. पिछले कुछ चुनावों में मतदान समाप्त होने के बाद मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में हुई घंटों की देरी को लेकर चुनाव आयोग को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी और उस पर पक्षपात के आरोप लगे थे. कई मौकों पर मतदान के अगले दिन भी ये आंकड़े जारी होते थे.

आयोग ने बताया कि अपग्रेडेड वोटर टर्नआउट शेयर करने की प्रक्रिया के बाद अब पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र छोड़ने से पहले अंतिम आंकड़े ऐप में अपडेट कर सकेंगे.

निर्वाचन आयोग ने बताया कि Thursday को हुए चुनावों में पहली बार सभी मतदान केंद्रों की शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग की गई. पूरी वेबकास्टिंग की अधिकारियों द्वारा निगरानी भी की गई. रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी की.

एकेजे/डीएससी