राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित एसटीएसई (राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा) के परिणामों में एमडीएस से 28 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जो कि उदयपुर में किसी भी स्कूल से सर्वाधिक है. कक्षा 10वीं से सौम्य बजाज (176/180) अंक प्राप्त कर राजस्थान में 5वीं रैंक प्राप्त कर उदयपुर में टाॅप किया है.
संस्थान से चयनित अन्य विद्यार्थियों में निमित जैन (राजस्थान 6वीं रैंक), रूद्रांशी त्रिवेदी (राजस्थान 11वीं रैंक), अमन गुप्ता (राजस्थान 11वीं रैंक), हिमांशु जैन (राजस्थान 12वीं रैंक), प्रखर अग्रवाल (राजस्थान 13वीं रैंक), नेहल मेहता (राजस्थान 14वीं रैंक), सौम्य माहेश्वरी (राजस्थान 14वीं रैंक), प्रशष्टी जोशी (राजस्थान 15वीं रैंक), आभा सिंह बघेला (राजस्थान 18वीं रैंक) प्राप्त कर अव्वल रहे.
अन्य चयनित विद्यार्थियों में गिहान जैन, चार्वी सोनी, अनुषा शर्मा, हेमाक्ष सोनी, केवल्य राठौर, धैर्य सोनी, अनुभव बसु, आदित्य सांखला, दिया त्रिपाठी, महर्षि जोशी, तन्मय समदानी, शैली मिश्रा, वेदवती कटारा, अनुभव शर्मा, चित्रा चैधरी, तवीश चैधरी हैं. कक्षा 12वीं से अक्षांक्ष कुमावत एवं हिमांक सिंघवी भी चयनित हुए हैं. एमडीएस परिवार ने सभी चयनित विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की .