नेहरू के कपड़े धोने के लिए बाहर से आता था पानी : सीएम मोहन यादव

मंदसौर, 8 मई . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कपड़े धोने के लिए बाहर से पानी आता था.

मंदसौर संसदीय क्षेत्र के गरोठ में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत का बार-बार मान-मर्दन हुआ. सोमनाथ में भगवान शिव के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय जब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जवाहर लाल नेहरू को निमंत्रण दिया तो उन्होंने अस्वीकार कर दिया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के कपडे़ धोने के लिए पानी बाहर से आता था. देश गरीबी झेल रहा था और वे कोट में गुलाब लगाकर घूमते थे. कांग्रेस को जब भी निमंत्रण दिया गया तो उन्होंने निमंत्रण को ठुकराया. नेहरू से लेकर आज की पीढ़ी में ये समस्या है. भगवान सोमनाथ से दुश्मनी निभाई, श्रीराम से दुश्मनी निभाई. कांग्रेस की बहुसंख्यक समाज से दुश्मनी है.

एसएनपी/एकेएस/एबीएम