सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर से दाखिल किया नामांकन, कहा- मेरा फोकस सिर्फ अपने क्षेत्र पर

नई दिल्ली, 14 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. इसी बीच मालवीय नगर विधानसभा सीट से ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ अपने क्षेत्र के लिए काम करना है.

‘आप’ प्रत्याशी सोमनाथ भारती मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले इलाके के प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे. वो मंदिर के साथ-साथ गुरुद्वारे और मस्जिद में भी गए.

नामांकन को लेकर उन्होंने को बताया कि नामांकन दाखिल करना एक प्रक्रिया है, जब कोई चुनाव प्रक्रिया में भाग लेता है, तो उसको आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन दाखिल करना होता है. हमेशा की तरह मैंने आज भी अपनी यात्रा मालवीय नगर के ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू की है. इसके बाद बड़ा गुरुद्वारा और बड़ी मस्जिद-हौज रानी में जाऊंगा, इसके बाद एसडीएम ऑफिस जाऊंगा. इस प्रक्रिया में सैकड़ों लोग मुझे आशीर्वाद देते रहेंगे.

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में पिछड़ों के लिए आरक्षण और जातिगत जनगणना कराने के सवाल पूछने पर ‘आप’ प्रत्याशी ने कहा, राहुल गांधी का जवाब अरविंद केजरीवाल दें. मैं सिर्फ अपने क्षेत्र के लिए चिंतित रहता हूं. जो क्षेत्र के लिए काम करना है, यहां की जनता को जो सुविधा देनी है, उसके बारे में सोचता हूं.

राहुल गांधी के प्रदूषण को लेकर ‘आप’ से पूछे सवाल में उन्होंने कहा, “बड़े नेताओं की बात बड़े नेता ही करें.”

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ‘आप’, कांग्रेस और भाजपा चुनावी मैदान में कूद चुकी हैं. राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है. वहीं, उनके नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे.

एससीएच/एएस